¡Sorpréndeme!

जंगल से खाने की तलाश में शावकों के साथ घर के आंगन तक पहुंच गई मादा तेंदुआ |Leopard Shimla Himachal|

2022-05-28 1,070 Dailymotion

शिमला के घणाहट्टी के पास पनेश गांव में एक मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पनेश निवासी सतीश के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। जंगल से खाने की तलाश में मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ घर के आंगन तक पहुंच गई। इस घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। वन्य प्राणी विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।